बड़ी कामयाबी : पलामू पुलिस ने कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
पलामू: बड़ी खबर पलामू से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 2 लोडेड पिस्टल,एक मैगजीन,ग्यारह जिंदा गोली,11मोबाइल और दस हजार एक सौ तीस रुपये जब्त किया गया है.
मामले में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार को सूचना मिली कि कुछ लोग बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी में के.के मेमोरियल के बगल में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में एकत्रित हुए हैं. इसी सूचना पर एसपी रिष्मा रमेशन के आदेश पर एसडीपीओ मणि भूषण और थाना प्रभारी और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 6 अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों में प्रिंस कुमार,अमित कुमार शर्मा,सौरभ सिंह,अमित चौधरी,समीर अंसारी और धर्मेंद्र कुमार पांडेय शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्टल,एक मैगजीन,ग्यारह जिंदा गोली,11मोबाइल और दस हजार एक सौ तीस रुपये बरामद किया है. एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--