बड़ी कामयाबी : रिमांड पर लिया गया नक्सली ने लातेहार पुलिस को दिया अहम सुराग, जंगल से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
लातेहार : नक्सली मामलों में पलामू कारा में बंदTSPCकमांडर अभय जी उर्फ श्रवण उरांव को लातेहार पुलिस का तीन दिनों का रिमांड बुधवार को पूरा हो गया. इस बीच पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई अहम जानकारी साझा किया. इसके बाद पुलिस ने संघन सर्च ऑपरेशन चलाकर 272 जिन्दा कारतूस समेत 3 हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है. बरामद हथियारों में दो थ्री नॉट थ्री व एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल शामिल है. उक्त सफलता हेरहंज पुलिस के ईचाक जंगल से प्राप्त हुई है.
मामले में बालूमाथ प्रक्षेत्र एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि टीएसपीसी के एक उग्रवादी श्रवण उरांव उर्फ हेमंत जी उर्फ अभय जी को पलामू व्यवहार न्यायालय से भौतिक रूप से पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर थाना लाया गया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में इसके द्वारा स्वीकारोक्ति बयान पर बताया कि नवादा लातेहार मुख्य मार्ग पर जुलाई माह में लात जंगल में तुबेद कोल माइंस के दो हाइवा को आग के हवाले करने की बात स्वीकार किया. साथ ही जंगल में हथियार और कारतूस छुपाने को लेकर जानकारी साझा किया. बताया कि उक्त कथन के आधार पर हेरहंज थानेदार के नेतृत्व में ईचाक जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान भारी में जिन्दा कारतूस और हथियार बरामद किया गया. बताते चलें कि जुलाई माह में तुबेद कोल माइन्स से कोयला परिवहन में जुटा दो हाइवा को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया था. उसी के आलोक में भौतिक सत्यापन को लेकर नक्सली को पुलिसिया रिमांड में लिया गया था.