बड़ी कामयाबी : गिरिडीह पुलिस ने डकैती कांड में संलिप्त 7 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने डकैती एवं लूट मामले में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के धनवार थाना क्षेत्र स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के घर में बीते सप्ताह 31 दिसबंर की रात को हुई डकैती मामले में सभी अपराधी फरार चल रहा था.
मामले में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 7 अपराधकर्मियों के गिरोह के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पीड़ित चन्द्रिका पंडित के लिखित आवेदन के आधार पर धनवार थाना में काण्ड दर्ज करते हुए अपराधियों के विरूद्ध काण्ड प्रतिवेदित कराया गया था.
एसपी ने बताया कि मामले का उद्भेदन करने के लिए खोरीमहुआ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं जमुआ पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि अनुसंधान के क्रम में कार्रवाई करते हुए अन्य 5 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और कांड में प्रयुक्त लोडेड कट्टा,02मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. इसके अलावा 8 दिसबंर को गृह लूट मामले में धनवार थाना में कांड संख्या -286/24दर्ज करते हुए दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से कांड में इस्तेमाल किए गए चाकू और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सागर मुंडा,सूरज टुडू,पृथ्वी लोहार,सुनील नायक उर्फ सुनील मुंडा,इलियास अंसारी,बीटूनाग सबर एवं मोहन किस्कू शामिल है.