बड़ा हादसा टला : दानापुर यार्ड में फिर हुई ट्रेन डिरेल, रेलकर्मियों ने ट्रेन को दोबारा पटरी पर चढ़ाया

Edited By:  |
bada hadsa tala bada hadsa tala

पटना : बड़ी खबर पटना के दानापुर से है जहां दानापुर यार्ड में एक ट्रेन डिरेल हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को ट्रेन का इंजन से सटे बोगी का चक्का पटरी से अचानक उतर गया. इसके बाद चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रेलकर्मियों ने ट्रेन को दोबारा पटरी पर चढ़ाने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल के DRM के साथ वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि विगत 20 दिनों में दानापुर स्टेशन के पास ट्रेन डिरेलमेंट की यह तीसरी घटना है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में जब DRM से बाइट लेना चाहा तो वह मुकरते नजर आए. वहीं एक अधिकारी भी मुकरते नजर आये.

दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट--