बड़ा हादसा टला : चांडिल में मालगाड़ी का इंजन बेपटरी, रेल पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त

Edited By:  |
bada haadsa tala bada haadsa tala

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां दक्षिण पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अधीन चांडिल बाजार स्थित एक नंबर रेलवे फाटक (सीकेपी) के पास सोमवार को एक मालवाहक ट्रेन के पीछे लगी इंजन पटरी से उतर गई. दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि चांडिल बाजार के रेलवे फाटक 1 नंबर के समीप सोमवार को चांडिल रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक मालगाड़ी के पीछे लगी इंजन बेपटरी हो गई. इस दुर्घटना के बाद रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास रेल पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस वजह से इस मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया है. दोनों ओर गाड़ी लगी हुई है. वैसे इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस मालगाड़ी में लोहा प्लेट का रोल लोडेड है. वहीं घटना के बाद सीकेपी रेल डिवीजन से अब तक बचाव कार्य की टीम नहीं पहुंची है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

सरायकेला से विकास कुमार की रिपोर्ट--