बाबानगरी में कांग्रेस का संवाद आपके साथ कार्यक्रम : प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
babanagari mai congress ka samwad aapke saath karyakram babanagari mai congress ka samwad aapke saath karyakram

देवघर : झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है. सभी दल हर हाल में सत्ता में काबिज होना चाह रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज बाबा नगरी देवघर में संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

गठबंधन लड़ेगी सभी सीटों पर चुनाव और फिर से गठबंधन की सरकार बनना तय-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपनी-अपनी स्थिति का आकलन कर रही है. सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेता विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट लेकर मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में अपना दावेदारी पेश करना चाहती है. इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा देवघर विधानसभा में विभिन्न मोर्चा के साथ बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं और नेताओं को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस की दावेदारी मजबूत होगी और उस व्यक्ति क्षेत्र की जनता की राय विचार के साथ उस सीट से आलाकमान से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश करेगी. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन दल के शीर्ष नेताओं की आपसी सहमति के बाद ही निर्णय होगा कि कौन राजनीतिक पार्टी के कौन-कौन उम्मीदवार किस-किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हर हाल में इस बार भी झारखंड में गठबंधन की सरकार बनना तय है. क्योंकि वर्तमान हेमंत सरकार ने जो जन कल्याणकारी योजना चालू की है इसका लाभ झारखंड वासी को मिल रहा है. ऐसे में झारखंड वासी ने फिर से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है.