BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा : अतुल प्रसाद और तेजस्वी यादव ने सोसल मीडिया पर दी बधाई,तो B.Ed डिग्रीधारी करने लगे कमेंट्स

Edited By:  |
Reported By:
B.Ed degree holders trolled BPSC Chairman and Tejashwi Yadav for congratulating successful teachers B.Ed degree holders trolled BPSC Chairman and Tejashwi Yadav for congratulating successful teachers

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.कुल 1 लाख 70 हजार सीटों के मुकाबले 1 लाख 22 हजार 324 शिक्षक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.इन सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू कर दी गयी है और 2 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूरी सरकार मौजूद रहेगी.


इस रिजल्ट के जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है.सबसे पहले बीपीएससी चेयरमेन अतुल प्रसाद ने सोसल मीडिया X पर सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है.अतुल प्रसाद ने लिखा है कि 'हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के, इस राज्य की शिक्षा व्यवस्था को रखना मेरे सफल अभ्यर्थियों संभाल के -सभी सफल अभ्यर्थियों को बहुत बहुत बधाई'



इसके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है और असफल हुए अभ्यर्थियों को तैयारी जारी रखने को कहा क्योंकि आगे भी उन्हें अवसर मिलने वाला है.तेजस्वी यादव ने सोसल मीडिया X पर ट्वीट करके लिखा है कि 'बिहार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए सभी 𝟏,𝟐𝟐,𝟑𝟐𝟒 अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई। बिहार के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार तैयार करने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। बिहारवासियों की अपेक्षा है कि आप अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ करेंगे।वो प्रतिभाशाली साथी जो इस बार परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके, उनके लिए और रिक्तियां एवं अधिक प्रयास प्रतीक्षा कर रहे हैं तथा उन्हें अपनी प्रतिभा और मेहनत प्रदर्शित करने के लिए अन्य विविध अवसर मिलते रहेंगे।

वहीं तेजस्वी यादव के सोसल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएं देने के बाद उनके चहेतों ने धन्यवाद किया है और एक साथ लाखों नौकरी देने के लिए धन्यवाद किया है.इसी तरह आनेवाले दिनों में सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी के अन्य अवसर उपलब्ध कराने की उम्मीद जताई है.वहीं बी.एड अभ्यर्थियों ने निराशा जताई है,क्योंकि प्राथमिक शिक्षकों के लिए सिर्फ डीएलएड डिग्रीधारियों को मौका दिए जाने की वजह से बी.एड डिग्रीधारियों को मौका नहीं मिल पाया है.आवोदन करने वालों में बड़ी संख्या बी.एड डिग्रीधारी ही आवेदक थे.कुछ लोगों ने बाहरी लोगों को मौका देने को लेकर भी विरोध जताया है.और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों की वजह से बिहारियों युवाओं के मेरिट छंट गया है.

बताते चलें कि सबसे ज्यादा रिजल्ट प्राथमिक स्कूलों के लिए हुआ है.कुल सीट 79943 सीटों के मुकाबले 72419(90.58 फीसदी) रिजल्ट दिया गया है.वहीं माध्यमिक शिक्षकों के लिए 32916 सीटों के मुकाबले 26204(79.60 फीसदी) और उच्चतर माध्यमिक के लिए कुल 57602 सीट के मुकाबले 23701(44.14 फीसदी) अभ्यर्थी सफल हुए हैं.