अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब लदा बोलेरो एवं बाइक किया जब्त

Edited By:  |
Reported By:
awaidh sharav tasakari ke khilaf badi karrawai awaidh sharav tasakari ke khilaf badi karrawai

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध शराब लदे एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है. वहीं रैकी कर रहे एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. बोलेरो से244बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है.

मामले में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने तिसरी थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो में अवैध शराब लोड कर तिसरी - चंदौरी - लोकाय होते हुए बिहार ले जाई जा रही थी. इसी दौरान तिसरी और लोकाय पुलिस ने पीछा कर उक्त वाहन और शराब को जब्त किया है. हालांकि वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहे. एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. अवैध शराब तस्करी की सूचना पर लोकाय - नयनपुर की पुलिस ने लोकाय में बैरिकेडिंग लगाई थी. लेकिन शराब तस्कर पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने लगे. इसके बाद लोकाय थानाप्रभारी ने तिसरी थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद तिसरी पुलिस ने बघलरवा मोड़ के पास उसी बोलेरो वाहन को रुकने का इशारा किया. लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकले. इसके बाद पुलिस के पीछा करने पर बोलेरो में सवार लोग भंडारी रोड में वाहन छोड़ भाग निकले. उक्त वाहन से 14 पैटी अवैध शराब मिली है जिसमें रॉयल स्टैग की 750ml और 375 ml नामक अंग्रेजी शराब की कुल 244 बोतलें बरामद की गई है. पुलिस ने गाड़ी के मालिक व चालक के विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.