अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : हजारीबाग में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, जब्त शराब किया गया नष्ट

Edited By:  |
Reported By:
awaidh sharav ke khilah badi karrawai awaidh sharav ke khilah badi karrawai

हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से जहां चौपारण के नेवरी करमा जंगल में पुलिस और मद्य निषेध विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में एक करोड़ रूपये का अवैध विदेश शराब जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान कार्रवाई की गई.

बताया जा रहा है कि चौपारण के नेवरी करमा जंगल में अवैध नकली शराब बनाने का फैक्ट्री चल रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है. 15,000 विदेशी शराब, 5,000 लीटर रंगीन शराब, 6,000 लीटर स्प्रिट, 50,000 रैपर, 1 लाख ढक्कन जब्त किया गया है. कार्रवाई करने के बाद अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया है.

छापेमारी स्थल से सीसीटीवी कैमरा भी बरामद किया गया है, ताकि दूरदराज इलाकों को भी मॉनिटरिंग किया जा सके. एसपी ने कहा कि वहां वॉकी टॉकी भी बरामद किया गया है. अगर कोई व्यक्ति आता-जाता है तो उसकी सूचना अवैध कारोबारियों तक पहुंच सके. पुलिस की मानें तो अब तक का यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. जहां एक करोड़ रूपये का अवैध शराब बनाने का सामान नष्ट किया गया है. इस पूरे ऑपरेशन में सहायक पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष, मद्य निषेध विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, राजीव नयन शामिल थे.