अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : चतरा में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब का बड़ा खेप किया बरामद
चतरा: बड़ी खबरचतरा से जहां उत्पाद विभाग की टीम ने हंटरगंज के जबड़ा गांव के पहाड़ी इलाके के विभिन्न जगहों से 42 पेटी में 1188 बोतल अवैध नकली विदेशी शराब जब्त किया है. इसका अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख रुपये बताया जा रहा है.
मामले में उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर 42 पेटी शराब बरामद की गई है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक आशीष कुमार पांडेय एवं मोबाइल सब इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के 42 पेटी में 1188 बोतल शराब बरामद किया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए उपयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जबड़ा गांव के रमेश यादव के विरुद्ध न्यायालय में मामला दर्ज कराया जा रहा है.