अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब व अन्य सामान के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
awaidh sharav karobaar ke khilaf badi karrawai awaidh sharav karobaar ke khilaf badi karrawai

धनबाद : बड़ी खबरधनबाद से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर भूली ओपी क्षेत्र के कुम्हार टोला में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्रांड की नकली शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपी युवकों को पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अवैध शराब मिलने की सूचना पर भूली बस्ती के कुम्हार टोला के एक मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देख दो संदिग्ध युवक भागने का प्रयास किया. इसमें से एक युवक राहुल कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान के कमरे में छिपा एक युवक सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपी के निशानदेही पर मकान के छत पर अवैध शराब की बंद बोतल के साथ भारी मात्रा में अलग अलग अंग्रेजी ब्रांड की बोतल,स्टीकर और ढक्कन बरामद किया है. अवैध शराब बनाने की सभी सामग्री को जब्त कर आगे की कारवाई में भूली पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस ने अवैध शराब बनाने और वितरण करने को लेकर मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक राहुल कुमार कुम्हार टोला निवासी,सागर कुमार सुगियाडीह सरायढेला निवासी है. दोनो को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. वहीं भागने वाला युवक छोटू हाड़ी नावाडीह निवासी की तलाश की जा रही है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-