अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप : आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार Kg जावा महुआ किया नष्ट, 200 लीटर तैयार महुआ बरामद
सरायकेला: बड़ी खबर सरायकेला से जहां अवैध शराब के खिलाफ सरायकेला एवं जमशेदपुर आबकारी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सांपड़ा में दबिश देते हुए अवैध भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है. आबकारी विभाग ने करीब50ड्रम में रखे 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया. वहीं करीब200लीटर तैयार महुआ जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि विभाग ने मौके से शराब बनाने में प्रयुक्त सामान जब्त कर अपने साथ ले गयी है. करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में शराब माफिया शिवा मंडल के काले साम्राज्य को विभाग ने तहस- नहस कर दिया है. हालांकि विभाग की दबिश पड़ते ही सारे कारोबारी मौके से भाग निकले. एक्साइज इंस्पेक्टर निर्भय सिन्हा ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि सापड़ा और उत्तमडीह में अवैध शराब का कारोबार संचालित हो रहा है. जिसके बाद जमशेदपुर आबकारी विभाग के सहयोग से बृहद टीम बनाकर छापेमारी की गई है. इस दौरान उक्त भट्टी का खुलासा हुआ जिसे ध्वस्त करते हुए करीब दस हजार किलो जावा महुआ नष्ट किया गया एवं दो सौ लीटर तैयार महुआ के साथ अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 50 ड्रम, 25 डेकची, 30 बोड़ा, 8 चूल्हा, कोयला, दो साइकिल आदि सामानों को जब्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ फरार अभियोजन का मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी है. किसी को भी कहीं पर अवैध शराब भट्टी संचालन होने की जानकारी है, तो वे विभाग को दे सकते हैं, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. उधर विभाग के इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई में सरायकेला उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार, एक्साइज इंस्पेक्टर निर्भय सिन्हा, एक्साइज इंस्पेक्टर रामदास भगत, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, संदीप कुमार, मिथिलेश कुमार के साथ दोनों जिला से लगभग 30 सदस्यीय टीम में शामिल थे.