अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन सख्त : जानिए कहां शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप, चार अवैध भट्टी ध्वस्त

Edited By:  |
awaidh sarab karobari ke khilaf prashshan sakht awaidh sarab karobari ke khilaf prashshan sakht

सरायकेला:जिले में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही. इसी कड़ी में जिले के उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज के नेतृत्व में चांडिल अनुमंडल के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया.

इस अभियान के दौरान चांडिल थाना क्षेत्र के नीलकंठ के पास सोनरोडीह, हमसदा, रोला और जड़िगाड़ीह गांव में संचालित चार अवैध महुआ शराब भट्टियों पर छापेमारी की गई. मौके से बरामद 1100 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया. जबकि, 50 लीटर चुलाई शराब जब्त कर ली गई. इस मामले में झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सरायकेला के गुलाब रब्बानी की रिपोर्ट