अवैध पत्थर खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने पत्थर खनन कर रहे 1 शख्स को किया अरेस्ट, 2 पोकलेन, 5 हाइवा समेत कुछ एक्सप्लोसिव बरामद

Edited By:  |
Reported By:
awaidh pathar khanan ke khilaph badi karwai awaidh pathar khanan ke khilaph badi karwai

दुमका: खबर है दुमका की जहां शिकारीपाड़ा प्रखंड के पोखरिया मौजा से ग्रामीण और प्रखंड प्रमुख की सूचना पर जिला प्रशासन ने पत्थर खनन कर रहे 2 पोकलेन, 5 हाइवा समेत कई किलो विस्फोटक जब्त किया है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि शिकारीपाड़ा प्रखंड के पोखरिया मौजा से ग्रामीण और प्रखंड प्रमुख हुदु मरांडी की सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू,सीओ राजू कमल,एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और थाना प्रभारी ने पत्थर खनन कर रहे 2 पोकलेन सहित 5 हाइवा जब्त किया है. साथ ही कई किलो एक्सप्लोसिव को भी जब्त किया है. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि शिकारीपाड़ा में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. इसको लेकर आज जिला टास्क फोर्स की टीम में शामिल अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई किया है.


Copy