अवैध पत्थर भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : छापेमारी में करीब 10,000 सीएफटी पत्थर जब्त, 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Edited By:  |
awaidh pathar bhandaran ke khilaph badi  karrawai awaidh pathar bhandaran ke khilaph badi  karrawai

सिमडेगा: खबर है सिमडेगा की जहांकोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित नवाटोली पंचायत के गोबरधंसा में अवैध खनन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. पत्थर खनन क्षेत्र में अवैध तरीके से पत्थर माफियाओं के द्वारा खनन कर भंडारण किये हुए पत्थर को भारी मात्रा में जब्त किया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ हरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोबरधंसा में अवैध पत्थर भण्डारण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में करीब10,000सी एफ टी पत्थर बरामद किया गया है. लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि उक्त भण्डारण कोलेबिरा निवासी प्रमोद कुमार नाग

और मंजूर अली उर्फ बबलू खान द्वारा किया गया था. दोनों लोगों के खिलाफ झारखण्ड खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 54 के उल्लंघन एवं खान एवं खनिज ( विकास का विनियमन ) अधिनियम की धारा 4/21 के तहत और अन्य सुसंगत धाराओं को लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.


Copy