अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई : साहेबगंज पुलिस ने अवैध गांजा के साथ बिहार के युवक को दबोचा
साहेबगंज :बड़ी खबर साहेबगंज से है जहां मुफ़स्सिल थाना की पुलिस ने नशे के सौदागर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा के साथ बिहार के कटिहार ज़िले के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि बिहार के कटिहार ज़िला अंतर्गत अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा,कसवा टोला निवासी दाऊजी चौधरी अपने घर में साहेबगंज ज़िला के सीमावर्ती क्षेत्र में आकर प्रतिदिन अवैध गांजा की बिक्री करता है. मिली सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने दाऊजी चौधरी को दबोच लिया. उसकी तालशी लेने पर पुलिस ने उसके काला रंग के हाफ पैंट के दाहिने पॉकेट से सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेट के अंदर कागज के छोटे-छोटे टुकड़े में लपेटा कुल60पुड़िया गांजा बरामद किया है जिसका वजन115ग्राम निकला. वहीं उसके घर में लोहा के बक्से में काला प्लास्टिक में बांध कर रखा410ग्राम सहित कुल525ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने मुफ़स्सिल थाना में कांड संख्या40/24दर्ज करते हुए गांजा जब्त कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की,मुफ़स्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह,होमगार्ड के बाहा हेंब्रम,बबलू यादव,सुरेंद्र पासवान,रितेश कुमार,प्रदीप यादव,कुमार अभिनीत,प्रद्युम्न कुमार,मो शमशाद,छोटू कुंअर शामिल थे.