अवैध लॉटरी के खिलाफ छापेमारी अभियान : पुलिस ने 2 धंधेबाजों को किया गिरफ्तार, अवैध लॉटरी और स्कूटी जब्त
गिरिडीह : खबर गिरिडीह की जहां पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह पहाड़ीडीह स्कूल के पास छापेमारी कर अवैध लॉटरी का कारोबार चलाने वाले दो धंधेबाजों को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गये लोगों के पास से 75 लॉटरी, मोबाइल जिसमें एप्प के माध्यम से लॉटरी खिलाने के साक्ष्य मिले जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह पहाड़ीडीह स्कूल के समीप मो. रज्जाक को पुलिस ने खदेड कर पकड़ा और उसके पास से 75 लॉटरी, मोबाइल जिसमें एप्प के माध्यम से लॉटरी खिलाने के साक्ष्य मिले जब्त किया गया है. साथ ही गिरफ्तार रज्जाक के निशानदेही पर एक और धंधेबाज मोहन गुप्ता को भी पुलिस ने 35 लॉटरी,13280 रुपये नगद और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. छापेमारी में एक स्कूटी भी पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है. गिरिडीह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी.