अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने लकड़ी लदा पिकअप वैन जब्त कर 3 व्यक्तियों को लिया हिरासत में
सिमडेगा : खबर सिमडेगा की जहां पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के प्रिंस चौक के पास अवैध लकड़ी लदा पिकअप वैन जब्त कर मामले में 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि सदर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलेबिरा जंगल की ओर से अवैध रूप से लकड़ी लदी एक पिकअप वैन सिमडेगा की ओर जा रही है. इसके बाद पुलिस को एक पिकअप वैन के ऊपर पीले रंग के प्लास्टिक से ढकी हुई आती दिखाई दी. पुलिस ने जब पिकअप वैन को रोकना चाहा तो उस पर सवार व्यक्ति एक बार भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पिकअप वैन में लकड़ी के मोटे-मोटे बोटे लदे हुए हैं,जिसे प्लास्टिक से ढंक कर छुपाने की कोशिश की गई. पुलिस ने पिकअप वैन पर सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं जब्त लकड़ी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है. कहा जा रहा है कि जब्त लकड़ी सिमडेगा के कोढ़ी चौक स्थित टिंबर ले जाया जा रहा था. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयगोविंद गुप्ता ने बताया कि वाहन चालक सिमडेगा कॉलेज रोड निवासी आरिफ सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.