अवैध कोयला कारोबार पर शिकंजा : कोल डिपो में एसडीएम ने छापेमारी कर दो ट्रक समेत भारी मात्रा में कोयला किया जब्त


धनबाद: खबर है धनबाद की जहां बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित किसान चौक के पास चल रहे मेसर्स कल्याणी इंटरप्राइजेज कोयला डिपो में एसडीएम ने छापेमारी कर दो ट्रक समेत भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है. छापेमारी होने की खबर लगते ही कोल डिपो संचालक मौके से भाग गया. पुलिस कोयले के कागजातों की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस ने कोयले के अवैध भंडारण को लेकर मेसर्स कल्याणी कोयला डिपो में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो ट्रक और150टन से अधिक कोयला जब्त किया गया.कहा जा रहा है किकतरास के सौरव तिवारी नामक व्यक्ति द्वारा कोल डिपो चलाया जा रहा था. कतरास तेतुलमारी के अवैध कोयले को वैध करने का बड़े पैमाने पर खुलेआम खेल चल रहा था.
सूत्रों के अनुसार रोजाना रात में हाइवा और ट्रक से लाकर कोयला डिपो में जमा किया जाता था और सुबह होते ही ट्रकों में भर कर बिहार और यूपी भेजा जाता था. छापेमारी की भनक लगते ही डिपो संचालक फरार हो गया. पुलिस कोयले के कागजातों की जांच में जुटी है.