अवैध खनन मामले में जांच तेज : CBI की 4 सदस्यीय टीम आज फिर पहुंची साहेबगंज, मामले में करेगी जांच
साहेबगंज : जिले में लगातार अवैध खनन मामले में ED और सीबीआई अपनी दविश बनाए हुए हैं. वहीं अवैध खनन मामले में जांच को लेकर एक बार फिर सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम बुधवार को साहेबगंज पहुंच चुकी है.
अवैध खनन मामले की जांच को लेकर सीनियर डीआईजी कृष्णकांत सिंह, सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह एवं दो अन्य सहयोगी टीम में शामिल हैं. बता दें कि जिले के मडरो आंचल सिमरिया मौजा अंतर्गत नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन मामले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम आज साहेबगंज पहुंच कर सर्किट हाउस से सीधे साहेबगंज व्यवहार न्यायालय पहुंची.
बताया जा रहा है कि वहां ADJ 1 के न्यायालय में जांच की अनुमति लेने के बाद टीम वापस सर्किट हाउस आ गई. बता दें कि अवैध खनन मामले को लेकर सीबीआई की टीम विगत 24 नवंबर को भी साहेबगंज पहुंची थी और दस्तावेज इकट्ठा कर उसी दिन रांची चली गई थी. इस मामले को लेकर एक बार फिर सीबीआई की टीम आज बुधवार सुबह साहेबगंज पहुंची है. इधर सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम साहेबगंज में 2 दिन तक रुकेगी और अपनी जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए अवैध खनन मामले में पहाड़ पर जाकर मामले की भौतिक जांच पड़ताल कर सकती है.