अवैध खनन मामला : साहेबगंज में CBI की टीम ने जेल में बंद पंकज मिश्रा के आवास में घंटों की छापेमारी
Edited By:
|
Updated :07 Dec, 2023, 04:53 PM(IST)
Reported By:
साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज से जहां सीबीआई की टीम ने आज 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में जेल में बंद पंकज मिश्रा के सकरोगढ़ मुहल्ला स्थित आवास में करीब छः घंटे तक छापेमारी की. दस्तावेज खंगालने व मामले में जानकारी जुटाने के उपरांत कुछ दस्तावेज के साथ उनके आवास से सीबीआई की टीम बाहर निकल गई.
वहीं सीबीआई सूत्रों के अनुसार पंकज मिश्रा के घर से कुछ अहम दस्तावेज टीम को मिला है. वहीं मामले में कुछ पॉलिटिकल एविडेन्स मिलने की बात भी कही जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी दस्तावेज रांची सीबीआई कार्यालय में सुपुर्द किया जाएगा.