अवैध बालू तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : बालू लदा हाइवा समेत 3 वाहन जब्त, चालक समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
awaidh baalu taskari ke khilaf badi karrawai awaidh baalu taskari ke khilaf badi karrawai

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने बेड़ो थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के पास रांची- गुमला मुख्यमार्ग पर अवैध रुप से ले जा रही बालू लदी हाइवा समेत तीन वाहनों को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने चालकों व हाइवा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि बेड़ो पुलिस ने अवैध बालू सप्लाई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदा हाइवा पुलिस की रैकी कर रहे बोलेरो व एक टाटा सूमो को भी जब्त कर लिया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बेड़ो के थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान व सशस्त्र बलों ने बारीडीह गांव के समीप रांची गुमला मुख्य मार्ग पर एक अवैध रूप से ले जा रहीं बालू लदी हाइवा समेत तीन वाहनों को जब्त कर चालकों व हाइवा के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बारीडीह के पास वाहन चेकिंग चलाया गया. जहां उन्होंने बताया कि प्रातः लगभग पांच बजे सिसई की ओर से आ रही एक बालू लदी हाइवा और इसे स्कोर्ट कर ले जा रहे दो अन्य वाहनों को जब्त कर लिया है. जबकि गिरफ्तार किए गए तीनों को जेल भेज दी. वहीं इसको लेकर थाना में कांड संख्या 18/25 के तहत अवैध खनन अधिनियम का मामला नाम दर्ज कर लिया है.