CRICKET NEWS : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से शिकस्त दी, सीरीज में 1-1 की बराबरी
kashish Desk : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की दूसरी पारी में 175 रन, ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का टारगेट
इस पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 180 रन पर सिमट गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ली। ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत की, जबकि मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 175 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य दिया।अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा।