औरंगाबाद से 996 किलो गांजा बरामद : नारकोटिक्स विभाग की टीम ने की बड़ी कार्यवाई
औरंगाबाद : दिल्ली नारकोटिक्स विभाग के निर्देश पर पटना से आयी नारकोटिक्स विभाग की 5 सदस्यीय टीम ने औरंगाबाद के बाईपास से हाईवा में अलग से तहखाना बनाकर उसमें छुपा कर ले जाए जा रहे गांजे की एक बड़ी खेप को पकड़ा है।
इस दौरान मौके से इस बड़ी खेंप को ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने दी है उन्होंने बताया है कि नारकोटिक्स विभाग की टीम ने 996 किलो गांजा बरामद किया है और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
नारकोटिक्स विभाग के द्वारा पकड़े गए गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ो रूपये आंकी जा रही है। पकड़े गए तीन तस्करों में छपरा के बिट्टू सहनी, पप्पू सहनी एवं आरा के आनंद सिंह शामिल है।नारकोटिक्स की टीम पकड़े गए लोगो से सघन पूछताछ कर रही है। हालांकि नारकोटिक्स टीम को मिली इस बड़ी सफलता के बाद कुछ और भी उपलब्धि हासिल हो सकती है और इससे जुड़े तार अब सुलझने के आसार नजर आ रहे हैं।
यही कारण है कि इस संबंध में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन इतना तो तय है कि हाईवा में छुपाकर ले जाए जा रहे इस गांजे की खेप के पकड़ने जाने से इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है की अभी और भी तस्कर जो इस टीम के राडार में हैं उनकी भी गिरफ्तारी शीघ्र ही की जा सकती है।
इस धंधे में जुड़े कारोबारियों में हड़कम्प व्याप्त है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस गांजे की तस्करी में शामिल और भी लोग टीम के राडार में है और वे भी शीघ्र ही गिरफ्त में आ सकते हैं।