बेगूसराय में अपराधियों का दुस्साहस : पेट्रोल छिड़ककर घर में लगाई आग, पति-पत्नी और दो बच्चे झुलसे

Edited By:  |
Audacity of criminals in Begusarai Audacity of criminals in Begusarai

बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच बेखौफ बदमाशों ने एक घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिस पति-पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस घटना में पिता पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि मां बेटे की हालत कुछ ठीक है। चारों घायलों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के सतीचौड़ा गांव की है। बताया जाता है कि 52 वर्षीय मोहम्मद सत्तार अपने बेटे के साथ घर के आंगन के बरामदे पर सोया था जबकि उसकी पत्नी और बेटी घर के अंदर सोई थी। आरोप है कि इसी दौरान देर रात करीब दो बजे असामाजिक तत्वों के द्वारा घर के अंदर पहले पेट्रोल फेंका गया फिर एक डंडे में कपड़े लपेटकर उसमें आग लगाकर घर के अंदर फेंका गया जिससे आग लग गई।

इस घटना में मोहम्मद साबिर और उसका 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरमान जलने लगा। इस दौरान घर के अंदर सोए मोहम्मद साबिर की पत्नी मोबिन खातून और बेटी करीना खातून बचाने आई तो वह भी आग से झुलस गई है। आग लगने के बाद सो हल्ला होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाया। चारों को इलाज के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर सदर अस्पताल और अब निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी का बना मसाल और एक लाइटर भी बरामद किया है परिजनों ने किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार किया है, लेकिन जिस तरह से पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की गई है यह कहीं ना कहीं पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस संबंध में बलिया थाना अध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की जानकारी मिली है पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है। इलाज का रेट डॉक्टर ने कहा की पिता पुत्र की हालत काफी गंभीर है जबकि मां बेटी की हालत पिता पुत्र से सामान्य है।