ATM काट रहे थे बज गया सायरन : नवादा में अपराधियों की आयी शामत, लोगों ने धर दबोचा फिर ...

Edited By:  |
atm kat rahe the to baj gaya syran nawada me apradhiyo ki ayi samat atm kat rahe the to baj gaya syran nawada me apradhiyo ki ayi samat

NAWADA : नवादा से बड़ी खबर सामने आयी है। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया है। दरअसल चोर एटीएम को काट कर रुपये उड़ाने में जुटे थे तभी सायरन बज उठा फिर तो अपराधियों की शामत आ गयी।

शहर के रजौली बस पड़ाव के समीप इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम मशीन को बदमाश काटने में जुटे हुए थे। इस दौरान एटीएम में लगा सायरन अचानक से बजने लगा। सायरन बजते ही सभी युवक भागने लगे। इसी दौरान आसपास के लोगों ने भागते देख एक बदमाश को पकड़ कर बुंदेलखंड थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन युवकों को अपने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवकों के पास से विभिन्न बैंकों के 41 एटीएम भी पुलिस ने बरामद किया है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव के निवासी नवीन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार, गोरेलाल सिंह के पुत्र दीपक कुमार और उदय सिंह के पुत्र गोलू कुमार के रुप में की गयी है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट ...