Bihar News : छठ पूजा के समापन पर डॉ.दिलीप जायसवाल ने श्रद्धालुओं को बधाई देकर NDA की विजयी कामना की

Edited By:  |
At the conclusion of Chhath Puja, Dr. Dilip Jaiswal congratulated the devotees and wished NDA victory. At the conclusion of Chhath Puja, Dr. Dilip Jaiswal congratulated the devotees and wished NDA victory.

किशनगंज:- जिसके प्रकाश से संसार प्रकाशित है,जिसके किरणों से जीवन का तथ्य है, जिसके उदय तथा अस्त होने से काल की गणना होती है उस सूर्य देव के प्रति आस्था प्रकट करने के चार दिवसीय महान छठ पर्व आज उदयमान सूर्य देव की अध्य देने के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान उगते सूर्य को किशनगंज में अरग दिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल ने कहां मैं बिहार, देशवासियों की सुख समृद्धि का कामना करता हूं और छठ मैया से प्रार्थना करता हूं की बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने। मुझे छठ पूजा मनाने का अवसर मिला है यह त्यौहार लोगों के बीच आपसी समरसता आपसी प्यार बढ़ता है आज पूरा देश विशेष कर पूर्वांचल और बिहार में छठी मैया का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बने। छठ मैया से मेरी यही कामना है।


आगे उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बोले,कि राहुल गांधी को सनातन धर्म पर आस्था नहीं है पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी सदैव सनातन विरोधी है इनका जो रवैया है विशेष कर विपक्ष का यह लोग जात धर्म से ऊपर उठकर सभी धर्म का सम्मान नहीं करते इन्हें सभी धर्म का आस्था रखना चाहिए लेकिन विपक्षों के दिल में पहले राजनीतिक है फिर धर्म।


बता दे कि प्रकृति प्रेम स्वच्छता परंपरा प्रसाद की अनुठी संगम के बीच चार दिवसीय छठ महापर्व में आज वर्तियो ने उगते हुए सूर्य देव का आराधना किया।ब्रतियो ने महापर्व छठ के दौरान लोकगीतों की गूंज सड़क से लेकर गलियों तक टोला से लेकर गांव तक और शहरों तक गुजयान से क्षेत्र में भक्ति में का माहौल बना रहा।

किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट