Delhi Result 2025 : हार के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, कहा : जनता का फैसला करते हैं स्वीकार, बीजेपी को बधाई

Edited By:  |
 Arvind Kejriwal first reaction after defeat  Arvind Kejriwal first reaction after defeat

NEW DELHI : दिल्ली चुनाव 2025 में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वे जनता का फैसला स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता का आदेश सिर माथे पर। चुनाव हारने के बाद उनका पहला बयान सामने आया है. केजरीवाल ने कहा है कि हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए थे. दिल्ली चुनाव में हार के बाद ये केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया है.

हार के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी और साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया और कहा कि वे मुश्किल परिस्थितियों में भी डंटे रहे और जमकर मुकाबला किया। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा और उन्होंने आम आदमी पार्टी की हार को स्वीकार किया है।

गौरतलब है कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल इस विधानसभा चुनाव में नहीं हारे हैं बल्कि केजरीवाल ही की तुलना के और कई कद्दावर नेताओं को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिली है. जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए. उन्होंने पटपड़गंज के बजाय इस बार जंगपुरा से अपनी किस्मत को आजमाया था. सिसोदिया दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने का श्रेय खुद को और केजरीवाल समेत आप की सरकार को देते रहे हैं. सिसोदिया की पुरानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सिविल सेवा परीक्षा के शिक्षक अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं. अवध ओझा को पटपड़गंज की सीट पर बीजेपी के नौजवान नेता रविंद्र सिंह नेगी ने हराया है.