BIG BREAKING : तेज आवाज़ के साथ खेत में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट, गांव में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Edited By:  |
Reported By:
Army aircraft fell in the field with loud noise Army aircraft fell in the field with loud noise

GAYA :बिहार में एक और बड़ी घटना हुई है, जहां मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट खेत में गिर गया। ये घटना बिहार के बोधगया का है, जहां गया OTA से रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट उड़ा था लेकिन उड़ान भरते के कुछ ही देर बाद एयरक्राफ्ट में खराबी आ गयी, जिसके बाद पायलट ने गेहूं के खेत में प्लेन को लैंड कराने की कोशिश की।

खेत में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट

आपको बता दें कि एयरक्राफ्ट में एक महिला पायलट और एक पुरुष पायलट सवार थे। फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के गांव वालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुछ देर तक हवा में रहने के बाद तेज़ आवाज के साथ एयरक्राफ्ट की खेत में लैंडिंग हुई।

घटना के बाद माइक्रो एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकले और फिर ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले गये हैं।


Copy