अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा इलाका : आरा में युवक की सनक, तीन दोस्तों को मारी गोली

Edited By:  |
ARA ME ANDHADHUNDH FIRING SE DAHAL UTHA ILAKA ARA ME ANDHADHUNDH FIRING SE DAHAL UTHA ILAKA

आरामें एक युवक ने गुरूवार की देर शाम तीन लोगों को गोली मार दी. घटना टाउन थाना इलाके की है. आरण्य देवी मंडी के बाजारी साह के गोला में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गये.तीनों को आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. सारेशाम इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं पूर्व के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद निवासी ज्योति प्रकाश का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, पड़ाव मोड़ भट्टी निवासी बलिराम प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र अमन सिंह एवं आरण्य देवी निवासी स्व.बैजू प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार शामिल है एवं तीनो दोस्त हैं। ज़ख्मियों में राहुल कुमार को बाएं पैर में जांघ,अमन सिंह को दाहिने पैर के तलवे एवं जीतू कुमार को दाहिने हाथ के कलाई पर गोली लगी है। इधर राहुल कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में 22 अप्रैल को फायरिंग करने वाले पक्ष और वे लोग इसी मंडी में बैठकर खा-पी रहे थे। उसी दरमियान उन लोगों के बीच विवाद हो गया था। उस समय उक्त युवक द्वारा हथियार दिखाकर धमकी दी जा रही थी। जिसके बाद उनके पक्ष के कुछ युवकों द्वारा भलुहीपुर मठिया निवासी राजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार उर्फ प्रभु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी एवं मीरगंज बिहार कॉलोनी निवासी शिवजी प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र व उसके दोस्त अंशु कुमार का चाकू से गला रेत कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद अंशु कुमार के परिवार वालों द्वारा उन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक कराई गई थी। उस केस में उनके बीच सुलाह भी हो चुका है।

सुलह के बाद भी युवक लगातार मारने की धमकी देता रहा. गुरुवार की शाम जब सभी आरण्य देवी मंडी के बाजारी साह के गोला में बैठे हुए थे। तभी वो युवक अकेले वहां अकेला आया और घूमकर चला गया। इसके बाद जब वह दुबारा आया तो अंधाधुन फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान तीनों दोस्तों को गोली लग गई। जिससे तीनो गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार कितनी भी अस्पताल लाया गया जहां इलाज कराया जा रहा है। वही दूसरी ओर जख्मी राहुल कुमार ने अंशु कुमार पर उसी विवाद को लेकर तीनों लोगों को गोली मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जबकि।इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि तीन दिन यंग लड़के को गोली लगी लगी है। तीनों का बुलेट निकाल दिया गया है और ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। अभी तीनों की स्तिथि स्टेबल है।

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट