अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बना बैंक : दिनदहाड़े लूटे लाखों,अब CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
apradhiyon ke liye soft target bna bank apradhiyon ke liye soft target bna bank

बेतिया : खबर बेतिया से है जहाँ बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक में हथियार के बल पर 3.76 लाख की लूट को अंजाम दिया है। जानकारी मिल रही है कि इस वारदात को 5 बदमाशों ने अंजाम दिया और फरार हो गए। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस CCTV खंगालने में जुटी।

मामला बेतिया के न्यू बस स्टैंड इलाके का है जहां हथियारबंद बदमाशों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बस स्टैंड से दिनदहाड़े करीब 3 लाख 76 रुपये लूट लिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। वहीँ बैंक मैनेजर इशांत सिंह ने बताया कि 4 बदमाशो ने बैंक में प्रवेश किया था। सभी ने मास्क से मुंह ढक रखा था। जिनमे एक अधेड़ उम्र का बदमाश था जिसने हेलमेट पहन रखा था।

उन्होंने बताया कि बैंक के अंदर प्रवेश करते ही बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर बैंक स्टाफ और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया। जिसमे एक बदमाश गेट पर पहरा दे रहा था। घटना के समय बैंक में चार स्टाफ और छह ग्राहक थे। बदमाशों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों का मोबाइल फोन छीन लिया। सबको कब्ज़े में करने के बाद काउंटर पर रखे कैश छीन लिया। फिर जबरन सेफ को खुलवाया और वहां रखे कैश भी निकाल लिया और फरार हो गए।

घटना के बाद बैंक मैनेजर ने मामले की जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष व विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बैंक पहुंची और कर्मियों तथा बैंक में मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की है साथ ही बैंक और आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।