अपराध पर अंकुश : महिला सरगना समेत 7 अपराधी अरेस्ट, हथियार समेत कई सामान बरामद
लातेहार पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए नवोदित अपराधिक गिरोह के मुख्य महिला सरगना समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में नवोदित हो रहे अपराधिक गिरोह के मुख्य महिला सरगना समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त अपराधियों को सदर और मनिका थानाक्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पतकी जंगल के पास कुछ वर्दीधारी अपराध को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना के सत्यापन के बाद टीम उक्त स्थल में अभियान चलाया रही थी इसी दौरान अपराधियों की नजर पुलिस पर पड़ते ही भागने लगे। जिन्हे जवानों ने दौड़ाकर धर दबोचा है । पूछताछ करने पर पांच और साथियों को उपस्थित होने की बात बतायी, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी के दौरान चार देशी कट्टा, आठ जिन्दा कारतूस, 28 नक्सली पर्चा, 9 मोबाइल, 5 पिट्ठू, 6 नक्सली वर्दी, एक बाइक और 2 डायरी समेत दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।
लातेहार झारखंड क्रांति मोर्चा संगठन के द्वारा जिले के ठेकेदारों व्यापारियों एवं ईट भट्ठा ठेकेदारों से जान मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग कर रहे थे यह संगठन नई संगठन एक महीना पूर्व बनाया गया था। जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सफाया कर दिया गया है।