काम की खबर : BPSC TRE3 के लिए आवेदन की तिथि फिर बढ़ी,सीटों की संख्या भी जारी ,जानें डिटेल्स...

Edited By:  |
Application date for BPSC TRE3 extended again, number of seats also released, know details Application date for BPSC TRE3 extended again, number of seats also released, know details

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)द्वारा आयोजित हो रही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम जानकारी है.आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है.अभ्यर्थी अब 26 फरवरी तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं.इससे पहले भी आवेदन की तिथि बढ़ाई गई थी.


इसके साथ ही बीपीएससी ने तीसरे चरण में होने वाले नियुक्ति में सीटों की संख्या जारी कर दी है.इस चरण में पहली से लेकर 12 वीं तक के कुल 87774 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.इसमें प्राथमिक,मधय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलो के लिए अलग अलग सीटों की संख्या जारी की गयी है.मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा नियुक्ति प्राथमिक यानी पहली से पांचवी के लिए कुल 28026 पदों पर बहाली होगी.वहीं मध्य विद्यालय यानी 6 से 8 वीं के लिए 19645,माध्यमिक यानी 9 और 10 वीं क्लास के लिए 16970 और उच्चतर माध्यमिक यानी 11 और 12 वीं क्लास के लिए 22373 पदों पर बहाली की जायेगी.बताते चलें कि पहले चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 2.70 लाख और दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 1.20 लाख शिक्षकों की भर्ती निकाली गयी थी.



Copy