अपराधियों के मंसूबे विफल : गढ़वा पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने वाले 8 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहांबिहार /झारखण्ड के दूरदाँत अपराधी बिहार के बक्सर जिला निवासी धीरज मिश्रा गिरोह के 8 अपराधियों को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ये सभी अपराधी गढ़वा में एक बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए गढ़वा आए थे. पर्व में पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे थे लेकिन समय रहते गढ़वा पुलिस ने इन शातिर अपराधियों को दबोच कर घटना का पर्दाफाश किया है.
मामले में गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि गढ़वा में एक ज्वेलरी शॉप को लूटने के फिराक में बिहार का दूरदाँत अपराधी है. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम शहर के टंडवा चौक से लेकर शाहपुर मार्ग तक पेट्रोलिंग लगाई थी. इस सख्त चेकिंग के दौरान तीन बाइक पर आठ अपराधियों को पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में शहर के पूरनचंद चौक टंडवा सें पकड़ा है. पकड़े गए अपराधियों के पास से 6 देसी कट्टा, जिन्दा गोली,चाकू,तीन मोटरसाइकिल तथा नगद सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधी पलामू,गढ़वा के है जबकि तीन अपराधी जो फरार है वे बिहार के है.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गढ़वा को सूचना मिली थी कि गढ़वा में ज्वेलरी की दुकान लूट होने की एक प्लानिंग अपराधियों द्वारा चल रही है. उसी को देखते हुए एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिसमें आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से छह देशी कट्टा,गोली सहित अन्य सामान की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि ये सभी बिहार के बक्सर के दूरदाँत अपराधी धीरज मिश्रा के टीम का है जो झारखण्ड के विभिन्न जिलों में तीन से चार गैंग बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. ये गैंग गढ़वा में भी लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला था लेकिन समय रहते पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बड़ी घटना को आजम देने से पहले इनके मनसूबे को धवस्त कर दिया.
 
                                




