अपराधियों के मंसूबे विफल : रामगढ़ पुलिस ने हथियार के साथ 3 अपराधियों को दबोचा
रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से जहां पतरातु पुलिस ने हथियार के साथ 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास सेएक लोडेड देसी कट्टा,एक7.65 MMका देसी पिस्टल,315 MMका दो (02)जिंदा कारतूस जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ० बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ जिला में रांची से कुछ अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से हथियार लेकर किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने लिए आने वाले हैं और घटना कर पुनः वापस भागने वाले हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के क्रम में एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक पतरातू एवं पतरातू थाना पुलिस के द्वारा पतरातू खलारी मुख्य मार्ग पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. खलारी से पतरातू की ओर आ रही डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख मोटरसाइकिल को पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने बाइकसवार तीनों व्यक्ति को पकड़ा. गिरफ्तार अपराधियों मेंरमेश मुण्डा,रूपण हांसदा और बलतु मांझी शामिल हैं. तीनों अपराधी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पकड़ाये गये व्यक्तियों के पास सेएक लोडेड देसी कट्टा ,एक7.65 MMका देसी पिस्टल ,315 MMका दो (02)जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पकड़ाये व्यक्ति से बरामद हथियार एवं जिंदा कारतूस का वैध कागजात की माँग किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे हथियार से लैश होकर पतरातू क्षेत्र में लूट-पाट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पकड़ाये तीनों व्यक्ति को अवैध रूप से बिना लाइसेंस के हथियार एवं जिंदा कारतूस रखने के आरोप में विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के विरूद्ध इस संदर्भ में पतरातू थाना कांड संख्या113/24,दिनांक-01.05.2024,धारा-25(1-b)a/26/35 Arms Act.दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी में मुख्य रूप से एसडीपीओ बीरेन्द्र राम, पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र सिंह,पतरातू अंचल शिवलाल कुमार गुप्ता,थाना प्रभारी,पतरातू,शिया कच्छप,पतरातू थाना एवं पतरातू थाना सशस्त्र बल शामिल थे.