अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी : लातेहार पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां अपराधियों के विरूद्ध लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है. पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर 2 हथियार,1 मैगजीन,5 हथियार,आधा दर्जन मोबाइल के साथ लेवी का 28,500 रूपये नगद बरामद बरामद किया गया है.
मामले में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 2 अगस्त को केईसी लिमिटेड कंपनी के मजदूरों पर हमला और फायरिंग की थी तथा जेजेएमपी के नाम से पर्चे छोड़े थे. सभी आरोपी चतरा जिले के निवासी हैं और कई आपराधिक मामलों में पूर्व से नामजद हैं. एसपी ने बताया कि सभी अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे. जो सूचना के साथ ही सक्रियता का परिचायक देते हुए पदाधिकारियों ने नाकाम करते हुए गिरफ़्तार करने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में रूपेश कुमार,सुरेन्द्र कुमार,विनोद कुमार गंझू,बादल गंझू,सुनिल कुमार यादव व राजगीर गंझू का नाम शामिल है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के मनातू रेलवे स्टेशन के समीप जंगल से हुई है.