अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी : लातेहार पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के 7 सदस्यों को हथियार के साथ दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने जिला में विकास कार्य में बाधक बने आपराधिक गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के 7 सदस्यों को चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के समीप यात्री शेड से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर एक हथियार,पांच जिन्दा कारतूस,पांच मोबाइल समेत एक बाइक बरामद किया गया है.
मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में गेंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के कई सदस्यों का जमावड़ा हुआ. इसकी सत्यापन के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान संदिग्ध हालत में यात्री शेड से सभी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में बताया कि बीते 10 जनवरी को NH-I सड़क निर्माण कार्य में जुटा कंपनी के कन्शट्रक्सन साइट में लेवी को लेकर फाइरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें एक हाइड्रा क्षतिग्रस्त हो गया था. बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसे गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई जारी है.