अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025 : कोल्हान विश्वविद्यालय में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा धूमधाम से मनाया गया महिला दिवस

Edited By:  |
antarrashtriye mahila diwas-2025 antarrashtriye mahila diwas-2025

चाईबासा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चाईबासा शहर स्थित कोल्हन विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सिंहभूम सांसद जोबा माझी के नेतृत्व एवं जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अर्नव मिश्रा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी की मौजूदगी और जिला समाज कल्याण कार्यालय के जिला, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी एवं अन्य की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने और प्रदर्शन करने वाले छात्राओं में महिलाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, चाईबासा में अध्ययनरत बालिका जिन्होंने वर्ष 2024 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्हें सम्मानित किया गया. जिसमें अंकिता बानरा को कक्षा 8 के लिए और रीमा प्रधान को कक्षा 12वीं के लिए पुरस्कृत किया गया. साथ ही खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रूपा रानी तिर्की को लॉन बॉल, चांदमुनी कुंकल को आर्चरी, माधुरी कुंकल को जूनियर नेशनल डब्लू बी 2024, माधुरी कुंकल व मिली मछुवेन को 68 एसजीएफआई नेशनल गुजरात 2024, सरीना बिरुली को एसजीएफआई नेशनल गुजरात 2024 और ज्योति मछुवेन को में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया. इसके अलावा पोषण एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के फलस्वरूप 9 सेविकाओं को भी नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया.

डीसी ने मुख्यमंत्री के संदेश को बताया, 5गर्भवती महिलाओं का गोदभराई और5शिशु का कराया अन्नप्रासन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री-झारखंड का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस2025के अवसर पर सेविकाओं एवं सहायिकाओं को प्रेषित शुभकामना संदेश की प्रति का अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया. साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं समान अवसर प्रदान करने हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का शपथ भी लिया गया. कार्यक्रम में5गर्भवती महिलाओं का गोदभराई और5शिशु का अन्नप्रासन भी किया गया. कार्यक्रम में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण पर कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत की गई,साथ ही नाटक मंडली के द्वारा नाटक भी प्रस्तुत किया गया

नारी शक्ति को भी स्वावलंबी बनाते हुए खुशहाल एवं उन्नत समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है : सांसद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उपस्थित सभी नारी शक्ति का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह विकास के क्रम में पीछे रह गए लोगों को आगे लाने में अपनी सार्थक भूमिका अदा करें,इसी तरह नारी शक्ति को भी स्वावलंबी बनाते हुए उनके हौसले को एक नई उड़ान प्रदान करें. समाज की आधी आबादी जब स्वावलंबन के रास्ते पर आगे बढ़ेगी,तभी जाकर एक खुशहाल एवं उन्नत समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज की नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम उन्हें एक स्वतंत्र एवं सुरक्षित समाज प्रदान करें,जिससे वह अपने जीवन में नित्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें.

नारी समाज वर्तमान समय में विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रही हैं : उपायुक्त

समारोह को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में नारी शक्ति के रूप में उपस्थित सिंहभूम सांसद,जिला परिषद अध्यक्षा,जिला के पदाधिकारी गण,सुदूरवर्ती एवं दूरस्थ क्षेत्र/पंचायत से उपस्थित सभी सेविका-सहायिका गण,छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया. उन्होंने कहा कि आज का दिन समस्त नारी शक्ति को समर्पित है,चाहे जीवन में मां-बहन के रूप में उनसे मिले स्नेह के लिए हो अथवा कठिन एवं विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने जीवन में आगे बढ़कर अपनी उपलब्धियों से समाज की एक नई परिभाषा लिखने के लिए हो. उन्होंने कहा कि नारी समाज वर्तमान समय में विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रही हैं. उपायुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पृथक-पृथक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर महिला वर्ग के लिए शैक्षणिक,कुशल एवं स्वतंत्र वातावरण को तैयार करना है,जहां सिर्फ समानता के अवसर की बातें ही ना हो,अपितु एक पूर्ण स्वतंत्र वातावरण को समर्पित हो. उपायुक्त ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. विद्यालय तक बालिकाओं का पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार साइकिल भी उपलब्ध करा रही है. कार्यक्रम को एसपी आशुतोष शेखर एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन ने भी संबोधित किया एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास,उत्थान मान सम्मान,महिला अधिकार की जानकारी दी एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--