अंतर्राज्जीय नशे का सौदागर गिरफ्तार : चिरकुंडा पुलिस ने कसा शिकंसा, ब्राउन सुगर और देसी पिस्टल के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

Edited By:  |
antarajya nase ka saudagar giraftar antarajya nase ka saudagar giraftar

निरसा: धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज के पास चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय के नेतृत्व में नशे का सौदागरों पर शिकंजा कसा गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशे का अंतर्राज्जीय कारोबार अजहरउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे ब्राउन शुगर और देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, उसका एक साथी बाबू खान मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

मामले की जानकारी एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चिरकुंडा पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में नशे का अंतर्राज्जीय सौदागर को दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधी एवं उसके साथी पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा था. जिसे चिरकुंडा पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया.

उसके पास से बिना कागजात के बाइक, देशी पिस्तौल, कारतूस और छह पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी. वहीं, एक अन्य साथी बाबू खान उर्फ समशेर खान भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. शिवलीबाड़ी रहमत नगर एवं आसपास के लोगों ने बताया कि जब से नशे के सौदागर शारुख उर्फ अजहरउद्दीन अंसारी क्षेत्र में ब्राउन शुगर का काम शुरू किया गया है. उस वक्त से सैकड़ों युवक उसके इस धंधे में संलिप्त हो गया है.