रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी : ओरमांझी से लापता कन्हैया कोडरमा से सकुशल बरामद, 61 दिनों से था गायब
रांची:रांची पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. राजधानी रांची से सटे ओरमांझी क्षेत्र से पिछले 61 दिनों से लापता कन्हैया कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है.12 वर्षीय कन्हैया कुमार को कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया गया है. लंबे समय से चल रही सघन अभियान के बाद पुलिस को सफलता मिली है. कन्हैया को कोडरमा के चंदवारा इलाके से बरामद किया गया है. बताए कि कन्हैया 22 नवंबर 2025 से लापता था. मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची एसएसपी राकेश रंजन खुद मॉनेटरिंग कर रहे थे. एसआईटी टीम द्वारा बच्चे की तस्वीर राज्य के सभी थानों को भी भेज दी गई थी. साथ ही देशभर के 7 राज्यों में उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी भी की जा रही थी. इसी दौरान सोमवार को कोडरमा के चंदवारा थाना पुलिस को उरवां क्षेत्र से एक गुमशुदा बच्चे की सूचना प्राप्त हुई. पूरी जानकारी मिलने के बाद फौरन रांची पुलिस से संपर्क किया गया.
परिजनों में खुशी की लहर
इधर, चंदवारा थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि कन्हैया कुमार को फिलहाल चंदवारा थाने में ही रखा गया है. रांची पुलिस के आने के बाद बच्चे को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं,बच्चे की सकुशल बरामदगी से परिजनों में खुशी की लहर है. हालांकि, मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को जैसे ही गुप्त सूचना मिली कि बच्चे को कोडरमा में छिपाकर रखा गया है,टीम ने कोडरमा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. झारखंड पुलिस लगातार बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश कर रही हैं.
बड़े पैमाने पर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय
बताते चलें कि इन दिनों राज्य में बड़े पैमाने पर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. हाल ही में रांची के धुर्वा से दो बच्चों के लापता होने के पस्चात उन्हें रामगढ़ से बरामद किया गया था. इधर, रविवार को रांची पुलिस द्वारा एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए बीते दिनों15आरोपीको गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 12 बच्चे को सुरक्षित खोज निकाला हैं.
रांची से राजेश पाठक की रिपोर्ट





