लालू प्रसाद पर PM मोदी का एक और प्रहार : परिवारवाद के खिलाफ दिया एक और नारा, RJD सुप्रीमो पर किया पलटवार
NEWS DESK :देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर पलटवार किया है। तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा जा रहा है लेकिन अब पूरा देश बोल रहा है कि "मैं हूं मोदी का परिवार"।
'मैं हूं मोदी का परिवार...'
इसके साथ ही अदिलाबाद की सभा में गरजते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में...एक झूठ और दूसरा लूट। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा हो रही है।
विरोधियों पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी मोदी की गारंटी पूरी होने की गारंटी। तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नही बदला था। वैसे ही BRS की जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला। ये एक ही चट्टे-बट्टे के लोग हैं। ये कल मुझसे यह भी कह सकते हैं कि कभी तुम्हें जेल नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में नहीं आ सकते।'
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब है। एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा। मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा। आपका सपना ही मेरा संकल्प होगा। आपके सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा। देश के करोड़ों लोग मुझे अपना मानते हैं। अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है।'
लालू प्रसाद ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि रविवार की महारैली में लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर तंज कसा था और कहा था कि मोदी क्या है? कोई चीज है क्या? तुम्हारे पास परिवार नहीं है इसीलिए परिवारवाद पर बोलते हैं। लालू यादव ने यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं हैं। उनकी माताजी का निधन हुआ तो उन्होंने अपना बाल नहीं कटवाया।