BIG NEWS : बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ भड़का गुस्सा, रिजल्ट जारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन


PATNA : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के खिलाफ अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है। परीक्षा के परिणाम जारी नहीं करने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को बीटीएससी कार्यालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह रिजल्ट साजिश के तहत रोका गया है और इसमें बड़े घोटाले की संभावना है।
दफ्तर के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन
अभ्यर्थियों ने दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि परीक्षा के बाद आयोग ने जल्द रिजल्ट जारी करने का वादा किया था लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे उनके भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है। फिलहाल ये जानकारी मिल रही है कि 5 छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से बात की है, जिसके बाद उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही रिजल्ट जारी हो जाएगा। आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद डेलिगेशन ने बताया कि तकनीकी कारणों से रिजल्ट में देरी हुई है। आयोग की ओर से साफ किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
अभ्यर्थियों का आरोप है कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अधिकारी इस पूरे मामले में पारदर्शिता बरतने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि "आयोग ने हमारे साथ विश्वासघात किया है। हमें संदेह है कि यहां घोटाला हो रहा है और जानबूझकर परिणाम को रोका गया है।"
अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि आयोग के अधिकारियों ने पहले कई बार रिजल्ट जारी करने की गारंटी दी थी लेकिन हर बार उनकी उम्मीदों को तोड़ा गया। प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि इस देरी के पीछे की वजह का खुलासा किया जाए।
प्रदर्शनकारियों की मांग
1.रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी किया जाए।
2.आयोग की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।
3. इस देरी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
आयोग का पक्ष
इस मामले में आयोग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।