ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग से आक्रोश : फुसरो में धरना पर बैठे व्यवसायी, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
बेरमो के फुसरो बाजार में आभुषण दुकान पर गोलीबारी के बाद से लोगों में आक्रोश है. इस घटना का बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन ने विरोध जताया. घटना के बाद फुसरो के व्यवसायी वर्ग, राजनीतिक दल नुमाइंदे और आम लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रदर्शन किया. फुसरो स्थित निर्मल महतो चौक के समीप सड़क जाम कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. इस वजह से फुसरो-जैनमोड मुख्य सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही बेरमो पुलिस प्रशासन धरना पर बैठे लोगों को समझाने में जुटी हुई है. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधि और वरीय प्रशासनिक अधिकारी को बुलाने की मांग की. अधिकारियों के नहीं आने तक सड़क से नहीं हटने की चेतावनी दी.
आपको बता दें.. बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में एक आभूषण दुकान पर गोली चलाई गई है. घटना मेघदूत मार्केट के ज्ञान ज्वेलर्स में हुई. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गोली ज्ञान ज्वेलर्स के सामने लगे शीशे में लगी. घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए फुसरो से बैंक मोड़ की ओर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बेरमो से पंकज सिंह की रिपोर्ट