संत माइकल स्कूल की अनन्या ने कर दिया कमाल : 98% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन, अगला गोल भी कर दिया सेट


PATNA :CBSE की परीक्षा में संत माइकल स्कूल, पटना की अनन्या कुमारी ने बारवीं में 98 % अंक लाकर अपने स्कूल और परिवार का नाम रौशन किया है. अनन्या कुमारी कला संकाय की छात्रा हैं और उनका सपना सिविल सर्विस में जाना है. अनन्या ने सभी विषयों में ग्रेड A1 लाकर ये साबित किया है कि अगर लक्ष्य के प्रति समर्पित रहा जाए तो उसे हासिल करना आसान होता है.
आपको बता दें कि अनन्या कुमारी, पटना के अमहरा बिहटा की रहने वाली हैं, जहां IIT अवस्थित है. अनन्या के पिता का नाम साकेत कुमार है, जो पेशे से बिजनेसमैन हैं. उनकी माता का नाम सावित्री कुमारी है, जो गृहिणी हैं. अनन्या ने 10वीं की पढाई माउंट कार्मेल स्कूल से की. तदोपरांत उच्च शिक्षा के लिए उसका दाखिला संत माइकल स्कूल पटना में कराया गया, जहां उन्होंने 98% अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया और अब वे आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से करना चाहती हैं। इसके लिए वे केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी शामिल हो रही हैं।
वहीं, अनन्या की उपलब्धि के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए अपने परिवार को गर्व महसूस करवा रही हैं। उनके पिता साकेत कुमार ने बताया कि वह बचपन से पढ़ाई को लेकर केन्द्रित रही है. उसके 12वीं के रिजल्ट से हम सभी गौरवान्वित हैं. अनन्या का अगला लक्ष्य है यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करना, जिसके लिए वे पूरी मेहनत और उत्साह से तैयारी कर रही हैं. अनन्या को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना.