Bihar News : बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बने अनंता मनोहर बदर, अधिसूचना जारी, जानिए हैं कौन

Edited By:  |
Ananta Manohar Badar becomes Chairman of Bihar Human Rights Commission Ananta Manohar Badar becomes Chairman of Bihar Human Rights Commission

PATNA :अनंता मनोहर बदरबिहार मानवाधिकार आयोग के नये अध्यक्ष बने हैं। इस संबंध में गृह विभाग से अधिसूचना जारी हो गयी है।


गौरतलब है कि अनंता मनोहर बदर पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। इनका जन्म 10 अगस्त 1961 को हुआ था। साल 1985 में वकील के रूप में करियर की शुरुआत बॉम्बे हाईकोर्ट नागपुर बेंच से की थी। नवंबर 2000 में जिला न्यायाधीश के रूप में महाराष्ट्र न्यायिक सेवा में शामिल हुए। 3 मार्च 2014 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने।

इसके साथ ही अनंता मनोहर बदर को साल 2020 में केरल और फिर पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया। 9 सितंबर 2023 को पटना हाईकोर्ट से रिटायर्ड हुए। अब बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बने हैं।