अमृत भारत ट्रेन का थावे रेलवे स्टेशन से शुभारंभ : सांसद डॉ.आलोक कुमार सुमन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोपालगंज : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से सामने आ रही है. जिलेवासियों को सोमवार को एक बड़ी सौगात मिली है. रेलवे ने गोपालगंज के लिए नई ट्रेन सेवा की शुरुआत कर दी है. सांसद डॉ.आलोक कुमार सुमन ने थावे रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब गोपालगंज से होकर स्लीपर प्रीमियम अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी.
आपको बता दें कि यह ट्रेन छपरा से सीवान, थावे होते हुए सीधे आनंद विहार तक जाएगी. इससे गोपालगंज समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को राजधानी दिल्ली और एनसीआर तक सफर करने में बड़ी सुविधा मिलेगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ आज 29 सितम्बर को किया गया है. ट्रेन संख्या 05133 अमृत भारत एक्सप्रेस दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर थावे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस नई ट्रेन सुविधा से यात्रियों का सफर और भी आसान और आरामदायक होगा. खास बात यह है कि यह ट्रेन स्लीपर प्रीमियम कैटेगरी में चल रही है, जिसमें यात्रियों को बेहतर सीटिंग और सफर के दौरान सुविधाएं उपलब्ध होगी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपालगंज से दिल्ली जाने के लिए पहले उन्हें छपरा या फिर सीवान स्टेशन पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब थावे से ट्रेन मिलने से उनका समय और खर्च दोनों की बचत होगी. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि रेलवे की ओर से शुरू की गई यह नई ट्रेन सेवा गोपालगंज समेत पूरे क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. गोपालगंजवासियों को मिली यह सौगात आने वाले दिनों में जिले के लिए विकास का एक और मजबूत कदम माना जा रहा है.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट—