सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा वादा : मां सीता की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने का ऐलान, रीगा में बंद पड़ी चीनी मिल लेकर की घोषणा

Edited By:  |
Reported By:
Amit Shah visits Bihar for the 5th time in Lok Sabha elections, announces construction of Sitamarhi Sita Temple Amit Shah visits Bihar for the 5th time in Lok Sabha elections, announces construction of Sitamarhi Sita Temple

बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिये कांग्रेस की गोद में बैठ गये लालू प्रसाद- अमित शाह

सीतामढ़ी :लोकसभा चुनाव के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांचवीं बार बिहार दौरे पर आये. यहां उन्होंने सीतामढ़ी में सभा की. अमित शाह ने सीतामढ़ी में भव्य मंदिर बनाने का किया ऐलान. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी वाले वोट बैंक से नहीं डरते हैं. मोदी जी ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाया, एक काम पूरा हुआ, अब एक काम बाकी है मां सीता की जन्मभूमि पर महान स्मारक बनाने का. जिन लोगों ने अपने-आप को रामलला के मंदिर से दूर रखा, वो ये स्मारक नहीं बना सकते. सीता माता के जीवन के अनुरूप स्मारक केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा बना सकते हैं. अमित शाह ने जनसमूह से पूछा कि सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए? साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग राम मंदिर को लटकाते और भटकाते रहे पर मोदी जी को आपने आशीर्वाद दिया तो 500 साल का इंतजार खत्म हो गया और राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. प्राण प्रतिष्ठा में लालू जी, उनके बेटे, खड़गे जी और राहुल बाबा को निमंत्रण दिया गया पर वे नहीं पहुंच पाए, क्योंकि वे वोटबैंक की राजनीति करते हैं


शाह बोले- लालू से पूछना की पुनौरा धाम के लिए क्या किया

अमित शाह ने लालू यादव से सवालिया लहजे में पूछा, पुनौरा धाम के लिए आपने क्या किया. मोदी जी पुनौरा धाम, रामायण सर्किट के लिए काम कर रहे हैं. चीनी मिल भी जल्दी चालू हो जाएगा. इसकी जिम्मेदारी भाजपा की है. चीनी मिल में इथेनॉल, चीनी और गुड़ भी बनेंगे. इसका मुनाफा किसानों को सीधा बैंक अकाउंट में मिलेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी की तेल पिलावन रैली से विकास नहीं होने वाला है. साथ ही शाह ने कहा कि आज लालू यादव सत्ता की राजनीति के लिए, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए, हमेशा पिछड़े और अति पिछड़ों का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठ गए हैं. ऐसे में आपको जंगलराज चाहिए या विकास राज चाहिए? ये लालू एंड कंपनी विकास कर सकती है क्या? बिहार को आगे बढ़ाने का काम केवल और केवल नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं.

शाह बोले- बिहार के लोग राहुल गांधी का नहीं सुनते

अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू करने का विरोध किया था. महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध भी कांग्रेस कर रही थी. मोदी जी आए तो पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग बनाया और उसे संवैधानिक मान्यता भी दिलवाई. केंद्र की संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण भी दिया. महिलाओं को भी आरक्षण दिया. अमित शाह ने यह भी कहा, मोदीजी ने कोराना का टीमा मुफ्त में लगवाने की व्यवस्था की पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव टीके का विरोध कर रहे थे. वे इसे मोदी टीका कह रहे थे और बोल रहे थे कि इसे मत लगवाना. रात के अंधेरे में राहुल बाबा और उनकी बहन ने टीका ले लिया. अच्छा है. राहुल गांधी का बिहार वाले सुनते नहीं हैं।

भारत के लोग पाकिस्तान से नहीं डरते- शाह

सीतामढ़ी में शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते थे कि 370 मत हटाओ. वहां खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहां खून तो छोड़िए यहां पत्थर भी नहीं चला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से राहुल को डरना है तो डरें. पर भारत के लोग अब डरने वाले नहीं हैं. साथ ही अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में पूरे बिहार और झारखंड में नक्सलवाद हुआ करता था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से नक्सलवाद समाप्त हो गया. छत्तीसगढ़ में थोड़ा बचा है, 2 साल में छत्तीसगढ़ से भी हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे. ये मोदी की गारंटी है.