अमित शाह बार-बार क्यों आ रहे बिहार ? : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का आया बयान, जानिए क्या बोले

Edited By:  |
Reported By:
amit shah kyo bar bar aa rahe bihar kendriya grih rajya mantri nityanad rai ka aaya bayan amit shah kyo bar bar aa rahe bihar kendriya grih rajya mantri nityanad rai ka aaya bayan

GOPALGANJ:गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के समर्थन में प्रचार करने गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से दोबारा बीजेपी के गठबंधन के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सात जन्मों में भी ये संभव नहीं है। वहीं अमित शाह के बार-बार हो रहे बिहार दौरे पर भी उन्होंने बातें स्पष्ट की।

केद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गोपालगंज में जहां साफ किया कि अब नीतीश कुमार से बीजेपी का गठबंधन किसी भी कीमत पर संभव नहीं है वहीं सीएम नीतीश कुमार पर पलायन के मसले पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार से पलायन तभी रुकेगा जब महागठबंधन की सरकार ध्वस्त हो जाएगी।उन्होंने कहा कि अब बिहार में अपराधियों का राज कायम हो गया है। विधि-व्यवस्था चौपट हो गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर नित्यानंद राय ने कहा कि जो लोग ऐसे प्रश्न करते हैं कि अमित शाह बिहार बार-बार क्यों आ रहे हैं। ऐसे लोगों से प्रार्थना करूंगा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 6 माह के दौरे को नोट कर लें।तब पता चलेगा कि देश के कोने-कोने में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रियों का सालों भर प्रवास कार्यक्रम चलता रहता है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में शुक्रवार को उर्दू स्कूलों के बंद होने के मामले पर कहा कि तुष्टीकरण और वोट की राजनीति करने वाले ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी वाली केंद्र की सरकार देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कोई भी कदम उठा सकती है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट ...