Bihar Sport : अखिल भारतीय असैनिक सेवा कैरम प्रतियोगिता पटना में होगा भव्य आयोजन

Edited By:  |
All India Civil Services Carrom Competition A grand event will be held in patliputra stadium Patna All India Civil Services Carrom Competition A grand event will be held in patliputra stadium Patna

पटना : केन्द्रीय सिविल सेवा स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन, पटना द्वारा दिनांक 10 फरवरी से 15 फरवरी तक अखिल भारतीय असैनिक सेवा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन पाटलीपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में किया जा रहा है।


बिहार स० स्पो० फा०, पटना के अध्यक्ष -सह- मुख्य सचिव, बिहार, आमिर सुबहानी (भा०प्र०से), उपाध्यक्ष प्रत्यय अमृत (मा०प्र०से०) अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग एवं डॉ० एस० सिद्वार्थ, (भा०प्र० से०), अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग तथा सचिव महेन्द्र कुमार (भा०प्र०से०), प्रबंध निदेशक, साउथ बिहार पावर ड्रिस्टीब्यूशन कम्पनी लि० द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष विनोद सिंह गुंजियाल (भा०प्र०से०), सचिव, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, आयोजन सचिव प्रशांत कुमार सी०एच० (भा०प्र० से०), निदेशक, समाज कल्याण विभाग तथा संयोजक -सह-कोषाध्यक्ष संजीव मोहन प्रसाद को मनोनित किया गया है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आए कुल 454 पुरूष एवं महिला खिलाड़ी तथा 55 तकनीकी पदाधिकारी (निर्णायक) भाग ले रहे है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के लिए आयोजन समिति द्वारा आवास, यातायात हेतु वाहन एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क की गयी है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को राज्य की पुरातन धरोहर से भिज्ञ होने के लिए उन्हें पटना एवं नालंदा का परिभ्रमण भी कराया जाएगा इसके अतिरिक्त भाग लेने वाले सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों को वेलकम किट दिया जाएगा जिसमें मोमेंटो, मधुबनी पेंटिंग, ट्रैकसूट एवं राज्य की सांस्कृतिक सरोकार से संबंधित सूचना का ब्राउसर दिया जा रहा है।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु वरिष्ठ पदाधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है। दिनांक 10.02.24 को प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वेलकम डिनर तथा दिनांक 15.02.24 को परितोषिक वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टेट डिनर का आयोजन, आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है।

इसे लेकर शुक्रवार को सभी टीमों के मैनेजरों के साथ मैनेजर्स मीट का आयोजन किया गया जिसमे वेलकम किट एवं मैनेजर्स किट प्रदान करते हुए प्रतियोगिता से संबंधित नियमों की जानकारी आयोजन समिति द्वारा दी गयी। इसकी जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सचिव प्रशात कुमार सी०एच० (भा०प्र०से), निदेशक, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गयी।