Weather Alert : आंधी-पानी के साथ भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


Weather Alert : बिहार में बादलों ने अपना डेरा डाला हुआ है लिहाजा प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून अब पूरे फॉर्म में हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आंधी-पानी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आंधी-पानी के साथ भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी पटना समेत उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और पश्चिमी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और जमुई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए भी चेतावनी जारी
मौसम विभाग की माने तो राजधानी पटना समेत सहरसा, मधेपुरा, नवादा, अररिया, मुंगेर, रोहतास, जहानाबाद और कैमूर में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा मध्य पाकिस्तान से होते हुए मध्य राजस्थान, मिडिल यूपी और ईस्टर्न बिहार से गुजरते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में जा रही है, इसकी वजह से बिहार में इसवक्त मानसून पूरी तरह एक्टिव है।